जिले में इस वर्ष धान की अच्छी पैदावार हुई है, लेकिन सरकार द्वारा स्थापित धान अधिप्राप्ति केंद्र में धान बिक्री करने में किसानों को दिलचस्पी नहीं दिखी। आपूर्ति विभाग ने लक्ष्य के विरुद्ध मात्र करीब 23 प्रतिशत ही लक्ष्य प्राप्त सका। इस साल 30 अप्रैल तक सरकार द्वारा धान की खरीद की गई। धान बिक्री के लिए जिले के 11514 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन सरकारी केंद्र में मात्र 451 किसानों ने ही अपना धान बिक्री किया। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में एक लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया था,लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद तक मात्र 22 हजार 694 क्विंटल धान किसानों ने अधिप्राप्ति केंद्र में बिक्री किया।
Source link