घायल को जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
विदिशा के माधवगंज चौराहे पर शराब माफिया का गुंडाराज देखने को मिला, जहां ग्यारसपुर जनपद अध्यक्ष के पति बृजेश लोधी और उनके एक साथी पर करीब 15 लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। घटना जैन भोजनालय के पास की है, जहां बृजेश अपने साथी के साथ खड़े थ
.
जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने करीब 15 मिनट तक दोनों की बेरहमी से पिटाई की, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।
घायल बृजेश लोधी और उनके साथी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, विधायक मुकेश टंडन और भाजपा नेता तेजेंद्र सिंह बन्नू अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि ब्रजेश लोधी और उसके साथी का शराब ठेकेदार के लोगों के साथ कुछ झगड़ा हुआ था । जिसमे वह घायल हो गए है उनका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है ।
विधायक मुकेश टंडन हाल लेने हॉस्पिटल पहुंचे।