Homeराज्य-शहरग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन आज: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह...

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन आज: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो घंटे रहेंगे मौजूद, निवेशकों से करेंगे चर्चा – Bhopal News


ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का आज समापन होगा। समापन समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। कल शुरू हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। इस दौरान अडाणी ग्रुप के चेयरमेन गौतम अडाणी और देश-विद

.

आज शाम को भोपाल पहुंचेंगे अमित शाह केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव के साथ मप्र के विभिन्न विभागों के अधिकारी, देश-विदेश से आए निवेशक मौजूद रहेंगे। शाम करीब 4:30 बजे से अमित शाह दो घंटे तक इन्वेस्टर्स समिट में मौजूद रहेंगे।

सीएम डॉ. मोहन यादव से गौतम अडाणी, आचार्य बालकृष्ण ने मुलाकात कर निवेश पर चर्चा की।

पहले दिन 22 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के पहले दिन 24 फरवरी, सोमवार को 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव और एमओयू हुए हैं। इससे प्रदेश में 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार मिलेंगे। अकेले रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 5 लाख 21 हजार 279 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव और एमओयू हुए हैं। एनएचएआई के साथ एक लाख करोड़ का एमओयू हुआ है। इससे 4010 किमी सड़क परियोजनाओं पर काम होगा।

अडाणी ग्रुप 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज बायोफ्यूल में 60 हजार करोड़ का निवेश करेगी। हिंडाल्को ग्रुप सिंगरौली में 15 हजार करोड़ का प्लांट लगाने जा रहा है। अवादा ग्रुप ने 50 हजार करोड़ से 8000 मेगावाट का सोलर विंड पावर और बैटरी प्रोजेक्ट लगाने की इच्छा जताई। वहीं, सागर ग्रुप टेक्सटाइल सेक्टर में ढाई हजार करोड़ का निवेश करेगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version