बाजार में खरीदारी करते हुए लोग।
ग्वालियर के बाजार होली के त्योहार रंग-गुलाल और तरह-तरह के मुखौटे, पिचकारियों से सराबोर हो गए हैं। बाजार में इस समय सिर्फ रंगों के त्योहार की ही बात हो रही है। शहर के बाजार में स्पाइडर मैन, डोरोमोन की पिचकारी और मोदी, योगी के मुखौटे खास चर्चा में हैं,
.
गन और लंबी दूरी की मार करने वाली पिचकारियों की भी डिमांड सबसे ज्यादा है। बाजार में 50 रुपए से लेकर 200, 300, 400, 500 और 1000 रुपए तक की पिचकारी सजी हुई हैं। आज होलिका दहन होगा और शुक्रवार को रंगों की होली होगी। बाजार में व्यापारियाें के चेहरे खरीदारों की भीड़ देखकर खिल उठे हैं।
इस बार होली पर पुष्पा राज छपी टी-शर्ट युवाओं को भा रही।
ऑल टाइम हिट है पीएम मोदी का मुखौटा हाेली की तैयारियां शहर के बाजारों में जोर शोर से चल रही हैं। बाजारों में लगने वाली दुकानों पर इस बार बच्चों के लिए नई-नई तरह की पिचकारियां आई हैं। जिसमें डोरेमोन, छोटा भीम, विराट कोहली और होली के गाने बजने वाली म्यूजिकल पिचकारी व अन्य किस्म की पिचकारियां आई हैं। इसके साथ ही बाजारों में बच्चों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे वाले मुखौटे भी खूब भा रहे हैं। बच्चे बाजारों में नरेंद्र मोदी और गाने वाली पिचकारी खरीदने के लिए लगातार माता-पिता के साथ पहुंच रहे हैं।
म्यूजिकल पिचकारी बच्चों की खास पसंद रंग और पिचकारी का व्यवसाय करने वाले अमित कुमार का कहना है कि इस बार बच्चों के लिए कई प्रकार की पिचकारी आई हैं, लेकिन बच्चों के लिए होली के गाने वाली पिचकारी बाजार में खास आई है। इस म्यूजिकल पिचकारी में तीन प्रकार के होली के गाने बजते हैं।
बच्चे गाने वाली पिचकारी और मोदी के मुखोटे खरीदने के लिए बाजारों में आ रहे हैं अगर इनकी कीमत की बात करें तो 50 रुपए से लेकर 1 हजार रुपए तक की पिचकारी मौजूद हैं। इसके अलावा पुष्पा फिल्म की छपी हुई टी-शर्ट भी बच्चे और बड़ों को बहुत लुभा रही हैं।
बच्चे अपने मां-पिता के साथ पहुंच रहे बाजार।
हर्बल रंग से खेलेंगे होली बाजार में खरीदारी करने आए स्टूडेंट का कहना है कि वह लखनऊ से आई है और यहां पर रहकर पढ़ाई कर रही हैं, क्योंकि होली का त्योहार है इसलिए मैं होली खेलने के लिए गुलाल खरीदने के लिए अपने फ्रेंड के साथ बाजार आई हूं।
बाजार में बहुत ही अच्छे कलर और गुलाल आए हैं लखनऊ में ऐसा बाजार नहीं लगता है ग्वालियर में बहुत ही अच्छा और सुंदर बाजार लगता है। हम हर्बल रंग खरीद रहे हैं उसी से होली खेलेंगे।
बच्चों के एग्जाम होने से रौनक ज्यादा दुकानदार अमित का कहना है कि बाजार में बहुत ही अच्छी रौनक है। बच्चों के लिए अलग-अलग तरह की पिचकारी बाजार में आई है। साथ ही कई रंग-बिरंगे मुखौटे भी आए हैं। इसके साथ ही पुष्पा फिल्म और कृष्णा की टी-शर्ट भी बच्चों को बहुत पसंद आ रही है। बच्चों के पेपर खत्म हो गए हैं इसलिए बाजार में बच्चे अपने माता-पिता के साथ पिचकारी रंगों की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं बाजार बहुत ही अच्छा चल रहा है।
आज हो सकती है अच्छी खरीदारी स्थानीय बाजार में रंग उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है। बाजारों में रौनक है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधवार को बाजार में अच्छी चहल -पहल दिखी है। गुरुवार को बाजार में खरीदारी का बूम आ सकता है।
लोगों का कहना है कि होली का त्योहार भारतवर्ष में उत्साह के साथ मनाया जाता आ रहा है। इतिहास की दृष्टि से देखें तो यह वैदिक काल से मनाया जाता आ रहा है। हिन्दू मास के अनुसार होली के दिन से नए संवत की शुरुआत होती है।