ग्वालियर में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित कम्बाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) और नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की परीक्षाएं रविवार, 13 अप्रैल को ग्वालियर में दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी। दोनों परीक्षाओं में कुल 5976 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
.
CDS परीक्षा के लिए शहर में 7 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जबकि NDA परीक्षा के लिए 13 केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो, इसके लिए कलेक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
संयुक्त कलेक्टर एवं परीक्षा के नोडल अधिकारी संजीव जैन ने बताया कि कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 113 में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका फोन नंबर 0751-2446214 है। इस कंट्रोल रूम का संचालन सुबह 7 बजे से परीक्षा समाप्ति तक होगा। इसकी जिम्मेदारी कलेक्ट्रेट अधीक्षक आरआर भगत को सौंपी गई है (मोबाइल नंबर 9425135143)। UPSC द्वारा अवर सचिव देवेन्द्र सिंह को परीक्षा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
परीक्षा का शेड्यूल इस प्रकार रहेगा
- CDS परीक्षा (7 केन्द्रों पर): पहला सत्र: सुबह 9 से 11 बजे तक दूसरा सत्र: दोपहर 12 से 2 बजे तक
- NDA परीक्षा (13 केन्द्रों पर): पहला सत्र: सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक दूसरा सत्र: दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक
अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
पुलिस फोर्स अलर्ट मोड पर
परीक्षा के दौरान किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए सभी 20 परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर केन्द्र पर पांच-पांच पुलिस जवान तैनात रहेंगे और संबंधित थानों की फोर्स भी अलर्ट पर रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचेगा।