Homeराज्य-शहरग्वालियर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चार की मौत: जंगल से औषधि खोदकर...

ग्वालियर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चार की मौत: जंगल से औषधि खोदकर लौट रहे थे, अचानक भैंस सामने आने पर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली – Gwalior News


घटना स्थल पर पलटी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली, नीचे दबे हुए लोग।

ग्वालियर घाटीगांव में आंतरी-तिलावली तिराहा पर शनिवार रात 10.30 बजे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सहरिया आदिवासी समूदाय के लोग सवार थे। हादसे में एक नाबालिग सहित चार लोगांे की ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे कुचलने से मौत हो गई ह

.

जेएएच में स्ट्रेचर पर पड़े घायल, इलाज कराते हुए

ग्वालियर के घाटीगांव विकासखंड के कैंथ गांव से शनिवार शाम 4 सहारिया आदिवासी समुदाय के 31 लोग पई खो गांव से जंगल में शतावरी वन औषधि की जड़ खोदने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर गए थे। जड़ खोदने के बाद उसको ट्राली में भरकर सभी लोग रात को अपने गांव कैंथ थाना घाटीगांव आ रहे थे। रास्ते में आंतरी तिलावली तिराहे से आगे रात 10.30 बजे के लगभग जाखौदी तिराहा अभी पहुंचे ही थे कि अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली के सामने एक भैंस आ गई जिसको बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने स्टीयरिंग मोड दी और ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटते ही उसमें सवार सभी लोग सड़कों पर आ गिरे। हादसे में एक नाबालिग, दो महिलाओं सहित चार लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे कुचल गए, जबकि 15 से ज्यादा घायल हो गए हैं। घटना का पता चलते ही घाटीगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। खुद एसपी, एएसपी व डीएसपी स्पॉट पर पहुंच गए। सभी घायलों को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। साथ ही घटना स्थल से चार शवों को निगरानी में लेकर डेड हाउस में रखवा दिया गया है।

कलेक्टर, एसपी जेएएच में इलाज की जानकारी लेते हुए

इन चार लोगों की हुई मौत ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुए हादसे में 45 वर्षीय फूलवती पत्नी पप्पू आदिवासी, 46 वर्षीय रामदास आदिवासी, 14 वर्षीय अरुण पुत्र रामदास आदिवासी, 65 वर्षीय कस्तूरी बाई पत्नी जंगलिया आदिवासी निवासी कैत गांव घाटीगांव की मौत की अभी तक पुष्टि हो गई है। पुलिस ने शवों को निगरानी में लेकर डेड हाउस में रखवा दिया है। कलेक्टर, एसपी अस्पताल पहुंचे इस दुःखद दुर्घटना में मृत चारों लोग घाटीगाँव विकासखण्ड के ग्राम कैथ के निवासी थे। कलेक्टर चौहान ने मृतकों के आश्रितों को शासन के प्रावधानों के तहत हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। कलेक्टर, एसपी ने खुद अस्पताल पहुंचकर घायलों का इलाज करवाया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version