Homeमध्य प्रदेशग्वालियर में भाजपा ने राजौरिया को बनाया जिलाध्यक्ष: वीडी-तोमर ने आधे...

ग्वालियर में भाजपा ने राजौरिया को बनाया जिलाध्यक्ष: वीडी-तोमर ने आधे घंटे तक बंद कमरे में की बैठक, बुधवार को संभालेंगे पद – Gwalior News


ग्वालियर के नए अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ब्लू जैकेट में और साथ में बैठे वर्तमान जिलाध्यक्ष अभय चौधरी।

ग्वालियर में मंगलवार शाम को भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा हो गई है। नए भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में जयप्रकाश राजौरिया का नाम सामने आया है। पूरे प्रदेश में ग्वालियर जिले में काफी समय से जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर पेच फंसा था। यही कारण है कि मंगलवार क

.

मंगलवार को ग्वालियर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सरकारी आवास पर मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों के बीच बंद कमरे में लगभग आधा घंटे से ज्यादा देर तक चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश में शेष बचे जिला अध्यक्षों के नामों पर सहमति को लेकर चर्चा हुई। ग्वालियर-चंबल अंचल के शेष जिला अध्यक्षों को लेकर पेंच फंसा हुआ था। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर के बीच जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर तकरार चल रही थी। दोनों ही अपने-अपने खेमे के नेता को जिलाध्यक्ष बनवाना चाहते थे। पर संगठन ने बीच का रास्ता निकाला। मंगलवार शाम को जयप्रकाश राजौरिया के नाम की घोषणा के बाद सारे विवाद खत्म हो गए हैं।

नीली जैकेट में बैठे जयप्रकाश राजौरिया। वीडी-तोमर के बीच बैठक के दौरान राजौरिया को अंदर बुलाया गया। इसके बाद उन्हें जिलाध्यक्ष बनाए जाने की तस्वीर साफ हो गई।

जयप्रकाश को मिलने बुलाया, उसके बाद तस्वीर हुई साफ दोपहर में जब वीडी शर्मा व नरेन्द्र सिंह तोमर के बीच बैठक चल रही थी, तब बाहर सोफे पर जिलाध्यक्ष अभय चौधरी और जयप्रकाश राजौरिया बैठे हुए थे। इसके बाद जयप्रकाश को अंदर बुलाया गया। अभय बाहर ही बैठे रह गए। इस कॉल के बाद तस्वीर साफ हो गई थी कि अगले जिलाध्यक्ष जयप्रकाश होंगे। मंगलवार शाम को उनके नाम की घोषणा के साथ सारी अटकलों पर विराम लग गया। बुधवार को पद संभालेंगे जयप्रकाश प्रदेश चुनाव अधिकारी पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की सहमति से ग्वालियर जिला अध्यक्ष बनाए गए जयप्रकाश राजौरिया बुधवार को भाजपा जिला मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version