Homeराशिफलघर की छत पर रखी ये चीजें आपकी मानसिक शांति कर देंगी...

घर की छत पर रखी ये चीजें आपकी मानसिक शांति कर देंगी भंग, पैदा होगा वास्तु दोष भी, जानें विस्तार से



Roof Vastu Tips: अक्सर लोग अपने घर की छत पर घर का कबाड़, खराब सामान, लोहे के जंग लगे सामान एवं लकड़ी, गमले इत्यादि डाल देते हैं. इस सब सामान की बजह से घर में अचानक से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है. नकारात्मक ऊर्जा का असर इतना भयानक होता है कि घर में कलेश और मानसिक अशांति के साथ व्यापार में घाटा, बीमारी आदि घर में अपना स्थान बना लेती हैं. आइए जानते हैं कौन सी वो चीजें हैं जिन्हें छत पर रखने से घर में मुसीवत आना शुरू हो जाती हैं.

घर की छत पर न रखें कबाड़ : घर की छत का संबंध केतु से होता है. इसलिए छत पर कबाड़ रखना यानी राहु को आमंत्रित करना होता है. ऐसे में यह मस्तिष्क पर हावी रहेगा और कोई भी काम आसानी से नहीं बनने देगा. ऐसा करना आपके लिए रुकावटें पैदा करेगा और अनावश्यक खर्च बढ़ाएगा एवं स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी उत्पन्न करेगा. घर की छत पर कभी भी किसी भी प्रकार का कबाड़ ना रखें. इससे पितृ दोष भी लगता है. टूटा- फूटा फर्नीचर, अनुपयोगी वस्तुएं, पानी की टूटी हुई टंकी इत्यादि घर की छत में रखने से मानसिक अशांति होती है.

Vastu Purush Devta: ⁠कैसे हुआ वास्तु पुरुष का जन्म? वास्तु अनुसार ही क्यों होना चाहिए घर? जानिए विस्तार से

कांटेदार पौधे : लोग अक्सर घर की छत को सजाने के लिए इसमें कई तरह के पौधे लगाते हैं. इन पौधों में बोनसाई पौधेभी शामिल होते हैं और ऐसे पौधे भी जिनमें कांटे होते हैं वो भी सजावट के लिए लगाते हैं. लेकिन घर की शांति के लिए कांटेदार एवं बोनसाई पौधे छत पर भूल कर भी न लगाएं. ऐसा माना जाता है कि इस तरह के पौधे व्यक्ति के विकास में अवरोध पैदा करते हैं. अतः इन्हें छत पर लगाने से बचना चाहिए.

टूटे हुए मटके : अक्सर लोग घर की छत पर टूटे हुए मटके या टूटे फूटे गमले रख देते हैं. टूटे हुए गमलों के लिए सबसे अच्छा स्थान लोगों को घर की छत ही नजर आती है क्योंकि यहां बाहर वालों की ज्यादा नजर नहीं जाती है. लेकिन वास्तु की मानें तो मटके और टूटे-फूटे गमले घर की समृद्धि के लिए अशुभ माने जाते है. इसके बदले आप घर की छत में पौधों के गमले लगा सकते हैं जो आपकी छत की सुंदरता बढ़ा सकते हैं एवं सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करते हैं.

सूखे हुए पत्ते : यदि आपके घर के आसपास बड़े पेड़ हैं और उसके सूखे पत्ते घर की छत में इकट्ठे होते हैं तो उस पर पत्ते एकत्रित ना होने दें, बल्कि उन्हें समय- समय पर साफ करते रहना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि घर की छत में सूखे हुए पत्ते घर में नकारात्मक ऊर्जालाते हैं और मानसिक अशांति का कारण भी बनते हैं. इसलिए यदि आप घर को साफ़ और लोगों को सुखी रखना चाहती हैं तो घर की छत में ऐसे पत्ते इकट्ठे न होने दें.

Neelam Gemstone Benefits: फकीर को भी करोड़पति बनाने की क्षमता रखता है यह रत्न! जानें इसे पहनने के फायदे

घर की छत पर न रखें झाड़ू : अगर आप अपना इस्तेमाल किया हुआ झाड़ू पुराना होने पर घर की छत में रख देती हैं तो आपको ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि झाड़ू घर की छत में रखने से यद् घर के विनाश का कारण बन सकती है. झाड़ू को किसी ऐसी जगह रखें जहां किसी की नजर उस पर न पड़े. लेकिन घर की छत में रखी हुई झाड़ू पर सभी की नजर पड़ती है जो आपके घर के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है.

घर की छत पर न रखें बांस : कई लोग घर में बांस या बल्लियां रखते हैं और उसके लिए सबसे उचित स्थान उन्हें घर की छत ही दिखाई देता है. लेकिन यदि आपके घर में ऐसी कोई भी सामग्री है जिसमें बांस का इस्तेमाल किया गया है तो आप उसे तुरंत घर की छत से दूर हटा दें. घर की छत पर बांस रखना अशुभ माना जाता है. इससे पितृ दोष लगता है और मानसिक अशांति होती है. ऐसा करने से घर में वास्तु दोष भी लगता है.

जंग लगा समान : कभी भी जंग लगा हुआ लोहे का कोई सामान घर की छत पर ना रखें. कुछ लोग जंग लगा हुआ ग्रिल, तार, औजार, आदि अपनी छत पर रख देते हैं जो सही नहीं है. ऐसी चीजें नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती हैं. यदि आपके घर में ऐसा कोई भी सामान है जिसमें जंग लगा हुआ है तो उसे तुरंत घर से दूर हटा दें. जंग लगा हुआ सामान घर में अशांति का कारण बनता है.

Tags: Astrology, Vastu tips



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version