Homeराशिफलघर में इन 3 जगहों पर भूलकर न लगाएं तुलसी पौधा, इस...

घर में इन 3 जगहों पर भूलकर न लगाएं तुलसी पौधा, इस देवता से तो दूर ही रखें, वरना लक्ष्मी होंगी नाराज


देवघर: सनातन धर्म में तुलसी को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. माना जाता है कि जिस घर मे तुलसी के पौधे हरे-भरे होते हैं, उस घर में माता लक्ष्मी का वास हमेशा बना रहता है. वहीं, बिना तुलसी के पत्ते से श्री हरि की पूजा अधूरी मानी गई है. लेकिन, कभी-कभी तुलसी का पौधा हानिकारक भी सिद्ध हो सकता है. घर में जब भी तुलसी पौधा लगाएं तो दिशा का ध्यान जरूर रखें, कई बार अनदेखी के कारण बड़ा नुकसान होता है.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि जिस घर में तुलसी का पौधा रहता है, वह घर शुद्ध माना जाता है. वहां देवी-देवताओं का वास होता है. घर में तुलसी का पौधा रहना ही चाहिए. तुलसी की पूजा करने से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं, जिससे घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है. लेकिन, घर में कई जगह ऐसी हैं, जहां तुलसी का पौधा बिल्कुल नहीं लगना चाहिए. अगर आप वहां तुलसी लगाते हैं तो माता लक्ष्मी नाराज होंगी और घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी.

घर में इन जगहों पर कभी न लगाएं तुलसी पौधा

दक्षिण दिशा: ज्योतिषाचार्य ने बताया कि घर के कुछ हिस्से ऐसे होते हैं, जहां तुलसी का पौधा बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए. खासकर घर की दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी जाती है.

नैऋत्य कोण: घर के नैऋत्य कोण में तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. नैऋत्य कोण दक्षिण पश्चिम दिशा को कहा जाता है. यह अशुभ माना जाता है और इससे घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

जहां धूप न हो: घर में कई लोग तुलसी का पौधा ऐसी जगह लगा देते हैं, जहां धूप नहीं पहुंचती. जैसे घर के बेसमेंट में या किसी अंधकार वाली जगह पर. इससे तुलसी माता नाराज हो सकती हैं. पौधा सूखने पर घर-परिवार पर गलत प्रभाव पड़ता है.

भगवान गणेश के सामने: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि कभी भी भगवान गणेश की मूर्ति के सामने या बगल में तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. इससे जीवन और घर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version