Homeराज्य-शहरचंडीगढ़ में बच्चा छत से गिरा, बिजली तार में फंसा: काफी...

चंडीगढ़ में बच्चा छत से गिरा, बिजली तार में फंसा: काफी मशक्कत के बाद उतारा नीचे, पंचकुला अस्पताल से पीजीआई रेफर, हालत बनी नाजुक – Chandigarh News


बिजली की तारों में फंसे बच्चे को डंडा लगाकर उतारा नीचे।

चंडीगढ़ स्थित विकास नगर (मौलीजागरां) में वीरवार को एक 11 साल का बच्चा सूर्या छत से नीचे गिर गया, जिसके बाद वह बिजली की तारों में फंस गया। बच्चे को फंसा देख लोगों का जमावड़ा वहाँ पर इकट्ठा हो गया और काफी मशक्कत के बाद जाकर बच्चे को नीचे उतारा गया। इसक

.

बिजली की तारों में फंसे बच्चे को नीचे उतारते हुए।

कुछ वीडियो बना रहे थे, तो कुछ कर रहे थे बचाने की कोशिश

मौके पर मौजूद दीपक ने बताया कि वह रोजाना की तरह इसी रास्ते से जा रहा था। जब वह जा रहा था, तो ऊपर देखा कि एक बच्चा बिजली की तारों में फंसा हुआ है। उस दौरान पहले से खड़े कुछ लोग तो बच्चे को बचाने की कोशिश कर रहे थे, तो कुछ वहाँ खड़े हुए वीडियो बना रहे थे। जबकि ऐसे समय में तो सबसे पहले इंसानियत के नाते बच्चे की जान बचानी चाहिए थी। कुछ लोग डंडा लेकर आए और कुछ छत से मदद करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन छत से बच्चे के नजदीक जाना मुश्किल हो रहा था। इसके बाद नीचे खड़े एक शख्स ने डंडे को बच्चे की पीठ में लगाकर उसे ऊपर की ओर उठाने की कोशिश की।

बच्चे को डंडे से नीचे उतारने की कोशिश करते हुए।

कई बार तो डंडा फिसल गया लेकिन आखिर में डंडा ऊपर उठाते ही बच्चा बिजली की तारों से निकलकर नीचे खड़ी गाड़ी पर गिरा और वहाँ से सड़क पर गिर गया। बच्चे को बचाने के लिए पहले से ही नीचे गाड़ी खड़ी की हुई थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version