चंडीगढ़11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चंडीगढ़ के माननीय हाई कोर्ट की एक ताजा तस्वीर।
चंडीगढ़ मेयर चुनावों के लिए 24 जनवरी की डेट तय की गई है। इस पर सभी पार्टियों के नामांकन की अंतिम डेट भी आज यानि 20 जनवरी की तय की गई थी। सभी पार्टियों के चुनावी चेहरे आज सामने आने की प्रक्रिया जारी रहेगी। बीजेपी अपने प्रदेशाध्यक्ष का नाम पहले ही घोषित कर चुकी है। बाकि की पार्टियों के चेहरे कौन होंगे यह आज की घोषणाओं से पता चल जाएगा।
इसी बीच आज मेयर चुनावों की डेट को लेकर हाई कोर्ट में मेयर कुलदीप कुमार के द्वारा डाली गई याचिका पर भी सुनवाई आज ही होनी है। देखना होगा की क्या चुनावों की डेट को बदला जाता है या फिर इसकी प्रक्रिया को बैलेट से बदल कर हाथ उठाकर किया जाता है या नहीं। इस मामले पर ताजा जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।