Homeमध्य प्रदेशचंबल नदी से रेत खनन करते पकड़ाया ट्रक, ड्राइवर गिरफ्तार: पूछताछ...

चंबल नदी से रेत खनन करते पकड़ाया ट्रक, ड्राइवर गिरफ्तार: पूछताछ में बताया- कृषि मंत्री के बेटे का है ट्रक; कंसाना बोले- यह मेरा नहीं – Morena News


वन विभाग ने कार्रवाई गुरुवार रात की है।

मुरैना में वन विभाग ने गुरुवार रात चंबल नदी से अवैध रेत लेकर जा रहे एक डंपर को जब्त किया। इस कार्रवाई में डंपर ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपी ड्राइवर ने बताया कि जब्त डंपर मध्य प्रदेश के कृषि मं

.

जब्त किए गए डंपर पर “ए एस कंसाना” (एदल सिंह कंसाना) लिखा मिला। इसके अलावा, बंकू कंसाना का नाम और मोबाइल नंबर भी दर्ज था। यह मामला सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।

ट्रक पर लिखा बंकू कंसाना का नाम और नंबर लिखा है।

बंकू कंसाना का इनकार इस मामले में बंकू कंसाना से संपर्क किया गया तो उन्होंने ट्रक से किसी भी संबंध से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि यह ट्रक जनरल सिंह कुशवाहा नामक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है और ड्राइवर झूठ बोल रहा है।

जबकि गिरफ्तार ड्राइवर ने बताया कि हर दिन कई ट्रक और ट्रैक्टर चंबल से रेत निकाल रहे हैं। इसके लिए लोडर मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है। उसने कहा कि यह रेत बाईपास सड़क निर्माण में इस्तेमाल की जा रही थी।

ड्राइवर दीवान ने बताया कि उसे डेली बेसिस पर एक हजार रुपए मिलते थे।

मंत्री पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान कुछ दिनों पहले ही कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने अवैध रेत खनन को ‘पेट माफिया’ बताया था। उन्होंने कहा था कि “मुरैना में रेत माफिया नहीं है, बल्कि यह पेट माफिया हैं, जो अपनी आजीविका चला रहे हैं”। अब इस नए खुलासे के बाद विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मंत्री कंसाना और उनके परिवार पर अवैध रेत उत्खनन के आरोप लगे हैं। पहले भी बंकू कंसाना और केपी कंसाना पर रेत माफिया से जुड़े मामले दर्ज हो चुके हैं। तीन साल पहले राजस्थान में बंकू कंसाना पर रेत माफिया से जुड़े ट्रक छुड़ाने के आरोप लगे थे।

वन विभाग ने दी सफाई वन विभाग के SDO भूरा गायकवाड़ का कहना है कि अवैध रेत खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि डंपर मालिक की पहचान की जा रही है। ड्राइवर ने किसी नेता का ट्रक होने की बात कही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version