Homeराज्य-शहरचंबा में नगर परिषद कूड़ा संयंत्र में लगी आग: करोड़ों की...

चंबा में नगर परिषद कूड़ा संयंत्र में लगी आग: करोड़ों की मशीनरी जली, जहरीले धुएं की चपेट में आए कई गांव – Chamba News


आग लगने से चारों तरफ फैले धुएं एवं जली मशीनों को देखते आसपास के लोग।

नगर परिषद चंबा के कुराह स्थित कूड़ा संयंत्र में बीती रात को शरारती तत्वों ने आग लगा दी। आग की घटना में कूड़ा सेग्रीगेशन के लिए लगाई करोड़ों रुपए की मशीन जलकर राख हो गई। कूड़ा संयंत्र में भारी मात्रा में मौजूद कूड़ा होने की वजह से हर तरफ आग ही आग फैल

.

लोगों को सांस लेने तकलीफ

परिणाम स्वरूप कुराह सहित मैहला पंचायत के कई गांव में रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत आने लगी है। लोगों का कहना है कि आए दिन इस तरह की परेशानी आती है, लेकिन नगर परिषद चंबा ने ऐसी घटनाओं पर गंभीरता नहीं दिखाई। जिस वजह से यह कूड़ा संयंत्र आसपास के गांव में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।

आग लगने के बाद उठता जहरीला धुआं।

सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं

लोगों का कहना है कि नगर परिषद चंबा ने रात के समय इस कूड़ा संयंत्र की सुरक्षा की कोई भी व्यवस्था नहीं की है। जिस कारण की आग की घटनाएं घटती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की बारीकी से जांच करवाई जाए, ताकि यह पता चल सके कि इसके पीछे क्या कारण रहे।

इस संबंध में चंबा नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को आग की वजह से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version