झारखंड के चतरा जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। लावालौंग थाना क्षेत्र के हेडमू गांव में बालू ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर ने 6 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
.
ग्रामीणों के अनुसार, ट्रैक्टर अमानत नदी से बालू खाली करने के बाद लौट रहा था। इस दौरान बच्ची ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रैक्टर एक नाबालिग चला रहा था।
सूचना मिलते ही लावालौंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची
घटना के बाद परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही लावालौंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गई। थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध बालू उठाव की सूचना मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
बस की चपेट में आने से युवक की हुई मौत
वहीं, टंडवा में भी होली से पूर्व तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना टंडवा-केरेडारी थाना क्षेत्र के सीमांत पर स्थित डाम्हाबागी के पास घटी है। मृतक युवक की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के कोयद निवासी लालो साव के पुत्र गणेश साव के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि अमन ट्रेवल्स नामक यात्री बस ने उक्त युवक को टक्कर मारी है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने टंडवा-केरेडारी मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित कर दिया। इधर, घटना की सूचना पाकर टंडवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं, बस को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत करवाते हुए उक्त मार्ग पर अवरुद्ध हुए आवागमन को शुरू करवाया।