Homeहरियाणाचरखी दादरी पहुंचे हरियाणा कृषि मंत्री राणा: 13 शिकायतें सुनी, लोगों...

चरखी दादरी पहुंचे हरियाणा कृषि मंत्री राणा: 13 शिकायतें सुनी, लोगों ने ओवरलोडिंग के बदले मंथली रुपए लेने के आरोप लगाए – Charkhi dadri News


कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा लोगों की समस्याएं सुनते हुए।

हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा मंगलवार को चरखी दादरी पहुंचे। जहां उन्होंने कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान बैठक में अधिकारियों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता ने अधिकारियों पर ओवरलोडिंग के बदले मंथल

.

कृषि मंत्री ने कहा कि ओवरलोड वाहनों को लेकर पूरी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं होगी। प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करेंगे। बैठक में एनएचएआई की कार्यशैली पर भी बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने सवाल उठाते हुए मंत्री के संज्ञान में मामला उठाया।

अधिकारियों को ओवरलोडिंग पर नकेल कसने के निर्देश देते कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा।

13 शिकायतों में से 7 का निपटारा कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुल 13 शिकायत रखी गई थी, जिनमें से 7 का समाधान कर दिया गया है और 6 मामलों में जांच सहित अन्य निर्देश जारी किए गए। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि दादरी जिला में ओवरलोड वाहनों के चलने को लेकर शिकायत आई तो ओवरलोड वाहनों से सख्ती से निपटा करने बारे निर्देश दिए हैं।

वहीं मंत्री के समक्ष उपायुक्त मुनीश शर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार उन्होंने हाल ही में 6 टीमों का गठन किया है, जो विशेष तौर पर ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने का काम करेंगे। बैठक में मौजूद बाढडा से भाजपा विधायक उमेद पतुवास ने स्वीकार किया कि जिले में ओवरलोडिंग की गंभीर समस्या हैं, जिससे न केवल सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे हैं बल्कि सड़कें भी टूट रही हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version