Homeहरियाणाचरखी-दादरी में सिंचाई विभाग के बेलदार को मारी कुल्हाड़ी: नहर की...

चरखी-दादरी में सिंचाई विभाग के बेलदार को मारी कुल्हाड़ी: नहर की सफाई की जांच करने पहुंचा था, खामियां मिलने पर शिकायत करने से विवाद – Charkhi dadri News



चरखी दादरी में सिंचाई विभाग के बेलदार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बेलदार नहर की सफाई की जांच करने गया था। इसी दौरान खामियां मिलने पर जब जेई से शिकायत करने लगता, तो सफाईकर्मी ने उस पर हमला कर दिया।

.

पुलिस को दी शिकायत में कुलदीप सिंह यादव ने बताया कि वह मनोज बेलदार के साथ ड्यूटी पर गले और लोहारू फीडर पर अपने कार्यक्षेत्र की जांच कर रहे थे। उसके बाद अश्विन जेई के आदेशानुसार समसपुर माइनर पर लगी हुई मनरेगा का सफाई कार्य देखने गए, जहां सफाई कार्य चल रहा था।

उन्होंने देखा कि कार्य में 2 जगह सफाई अच्छी तरह नहीं हुई थी और नहर के किनारे पर झाडियां भी नहीं कटी हुई थी। इस बारे में उनकी मैट को अवगत करा रहे थे, तभी बीच मे भागवी निवासी एक व्यक्ति गाली गलौज करने लगा और कहा कि तुम कौन होते हो सफाई देखने वाले। हम सफाई ऐसे ही करेंगे, जो करना है कर लो।

जेई ​​​​​​को फोन करने पर कुल्हाड़ी से वार

कुलदीप सिंह यादव ने कहा कि जब इस बारे में जेई को फोन किया, तो आरोपी ने कुल्हाड़ी उठाकर वार करना शुरू कर दिया। वहां पर उपस्थित लोगों ने मनोज ने बीच बचाव कर उसे बचाया और उसके बाद उसने फोन करके और आदमी बुलाने को कहा जैसे तैसे वे जान बचाकर वहां से भाग रहे थे, तो वह कस्सी लेकर पीछे भागा और कहा कि आगे से नहर पर दिख मैं जान से मार दूंगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version