सरगुजा के मैनपाट में पति ने चरित्रशंका पर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पति ने स्वयं थाने पहुंचकर सूचना दी कि उसकी पत्नी की घर में गिर जाने से मौत हो गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला की हत्या करना पाए जाने पर पुलिस ने पति से कड़ाई से पूछताछ की त
.
जानकारी के मुताबिक, कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमगांव निवासी जंगल साय ने 17 मार्च को थाना कमलेश्वरपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह 10.00 बजे वह जंगल की ओर गया था। दोपहर तीन बजे वापस लौटा तो पत्नी लालो बाई घर की परछी में गिरी पड़ी थी। उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमॉर्टम में हत्या का खुलासा पुलिस ने लालो बाई के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लालो बाई के शरीर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत होना बताया गया एवं उसकी मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का बताया गया।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने पर पति जंगल साय से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पत्नी लालो बाई की पीट-पीटकर हत्या करना स्वीकार किया।
चरित्र शंका पर हुआ था विवाद जंगल साय ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लालो बाई के चरित्र को लेकर शंका करता था। घटना दिनांक 17 मार्च को वह वापस लौटा तो लालो बाई से चरित्र शंका को लेकर उसका विवाद हो गया। उसने मोटे डंडे से लालो बाई की बेदम पिटाई कर दी। सिर सहित पीठ, पेट, पैरों एवं माथे पर चोट लगने से लालो बाई बेहोश होकर गिर गई एवं उसकी मौके पर मौत हो गई।
आरोपी एवं उसकी पत्नी के बीच पहले भी चरित्र शंका को लेकर विवाद होता था। मामले में पुलिस ने आरोपी जंगल साय (53) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 103(1), 238 बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।