खरगोन में इंदौर जा रही चार्टर्ड बस और ट्रॉला की टक्कर।
खरगोन के निमगुल के पास बुधवार सुबह इंदौर जा रही चार्टर्ड बस और ट्रॉला की टक्कर हो गई। इस टक्कर में ट्रॉला चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब 9:30 बजे हुई। हादसे में बस में सवार 7 यात्री घायल हुए हैं।
.
ट्राला ड्राइवर की पहचान खजूरी राजगढ़ निवासी नारायण (42) के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रॉला ड्राइवर केबिन में फंस गया था, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रॉला रॉन्ग साइड में आ गया था, जिसके चलते ये हादसा हुआ।
7 यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज है जारी जानकारी के अनुसार टक्कर के बाद चार्टर्ड बस पलट गई थी। घायल यात्रियों में चंद्रसिंह भीमसिंह, साधना, प्रमिला, अल्ताफ छोटे खान, प्रशांत रामनारायण, धर्मेंद्र सत्यनारायण और श्याम रामेश्वर खांडे शामिल हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
क्रेन से दोनों वाहनों को हाईवे से हटाया गया जिला अस्पताल में डॉ. रहमान खान के अनुसार, एक यात्री के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य घायलों को मामूली चोटें आई हैं। मेनगांव थाना प्रभारी पंकज तिवारी के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना के बाद क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को खरगोन-इंदौर हाईवे से हटाया गया।
देखिए हादसे की कुछ तस्वीरें…
घायल यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
ट्रॉला चालक केबिन में फंस गया था, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
घटना सुबह करीब 9:30 बजे हुई। हादसे में बस में सवार 7 यात्री भी घायल हुए हैं।