स्वाति मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज में ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ भक्ति गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की।
धनबाद के चिटाही में रामराज मंदिर समिति द्वारा आयोजित 9 दिवसीय श्रीराम महायज्ञ एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका स्वाति मिश्रा ने अपनी उपस्थिति से समां बांध दिया। कार्यक्रम में बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो और सांसद ढुलू महतो की धर्मपत्नी
.
स्वाति मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज में ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ भक्ति गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। उनके भक्तिमय गायन ने हजारों श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रोताओं ने भी उनके साथ सुर में सुर मिलाकर गीत का आनंद लिया। ‘कभी राम बनके कभी श्याम बनके आना’ जैसे भक्ति गीतों से पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
उल्लेखनीय है कि यह महायज्ञ 4 फरवरी से प्रारंभ होकर 12 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम के मुख्य यजमान सांसद ढुलू महतो और उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी हैं। इस 9 दिवसीय आयोजन में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं।