Homeराज्य-शहरचीता ने शावकों के साथ 6 बकरियों का किया शिकार: उमरीकलां...

चीता ने शावकों के साथ 6 बकरियों का किया शिकार: उमरीकलां के ग्रामीणों ने बनाया वीडियो; कूनो नेशनल पार्क की ट्रैकिंग टीम भी मौके पर – Sheopur News



कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता ज्वाला ने एक बार फिर खुले जंगल में शिकार किया है। शुक्रवार शाम को उसने अपने चार शावकों के साथ अगरा क्षेत्र के उमरीकलां गांव में दहशत फैलाई।

.

घटना शाम 6:20 बजे की है। ज्वाला अपने शावकों के साथ चौहान धाकड़ के सरसों के खेत में पहुंची। वहां चर रही 6 बकरियों पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। पीड़ित किसान चौहान धाकड़ ने बताया कि चीतों ने कुछ ही मिनटों में सभी बकरियों को मार डाला।

मादा चीता ज्वाला कुछ दिनों से अगरा क्षेत्र में सक्रिय है। उसने अपने शावकों के साथ खुले जंगल में डेरा डाल रखा है। घटना की सूचना मिलते ही कूनो नेशनल पार्क की ट्रैकिंग टीम मौके पर पहुंची। टीम ने खेतों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से जानकारी ली। वन विभाग ने सुरक्षा के लिहाज से ग्रामीणों को चीतों के क्षेत्र से दूर रहने को कहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि ज्वाला अपने शावकों के साथ शिकार कर रही है। हालांकि ग्रामीण लाठियां लेकर खड़े हैं, लेकिन उन्होंने चीतों को नुकसान नहीं पहुंचाया। चीते बेखौफ होकर अपना शिकार कर रहे हैं।

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ आर थिरुकुराल के अनुसार, शिकार की सूचना तो है, लेकिन कन्फर्म नहीं है। मैं मॉनिटरिंग टीम के मैसेज के बाद ही कुछ कह सकूूंगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version