रवींद्र जडेजा
चेन्नई की टीम आईपीएल का एक और मैच हार गई है। हाल अब ये हो गया है कि जो टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर थी, सीएसके उससे भी हार गई है। राजस्थान के खिलाफ जीत मिलती तो संभावना थी कि चेन्नई सुपरकिंग्स इस साल अंक तालिका में बॉटम पर फिनिश ना करती, लेकिन अब टीम आखिरी पायदान पर ही इस सीजन को खत्म करेगी। इस बीच राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में अगर हार के विलेन की बात की जाए तो वे कोई और नहीं, बल्कि रवींद्र जडेजा ही कहे जाएंगे, जो इस मुकाबले ही नहीं, पूरे सीजन एक तरह से फ्लॉप ही रहे।
नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए थे जडेजा
राजस्थान बनाम चेन्नई मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की शुरुआत फिर से खराब रही। डेवोन कॉन्वे केवल 10 ही रन बनाकर आउट हो गए। नंबर तीन पर आए उर्विल पटेल तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए, यही कारण रहा कि रवींद्र जडेजा को जल्दी बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। कप्तान एमएस धोनी ने जडेजा को नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। उस वक्त टीम संकट में थी और काफी ओवर बाकी थे। उम्मीद की जा रही थी कि जडेजा कुछ कमाल करेंगे, लेकिन वे नाकाम रहे।
जडेजा पांच बॉल पर बना सके एक ही रन, गेंदबाजी में भी रहे नाकाम
रवींद्र जडेजा ने पांच बॉल का सामना किया और केवल एक ही रन बना सके। पहले से ही संकट में चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम उनके आउट होने के बाद और भी ज्यादा गहरी मुश्किल में चली गई और उसके बाद वहां से उबर ही नहीं पाई। बल्लेबाजी में तो जडेजा ने कुछ नहीं ही किया, लेकिन उम्मीद थी कि वे गेंदबाजी में ही कुछ करिश्मा करेंगे, लेकिन वहां भी वे नाकाम रहे। उनसे दो ओवर कराए गए और इस दौरान उन्होंने 27 रन दे दिए, विकेट मिलने की तो बात ही दूर की है।
इस साल ऐसा रहा है जडेजा का आईपीएल में प्रदर्शन
रवींद्र जडेजा ने इस साल अपनी टीम के लिए सभी 13 मुकाबले खेले और महज 280 रन ही बना सके हैं। उनका औसत 31.11 का रहा, वहीं वे 137.25 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसी से समझा जा सकता है कि उनका ये सीजन अब तक कैसा रहा है। अब एक मैच और सीएसके का बाकी है, लेकिन उसके कोई मायने नहीं हैं। रवींद्र जडेजा ने जैसा प्रदर्शन इस साल किया है, उसकी उम्मीद किसी को भी नहीं रही होगी, इसलिए राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में तो कम से कम विलेन वे ही बनकर उभरे हैं।
Latest Cricket News