Homeउत्तर प्रदेशचोटी कटवा की रिहाई से हिंदू परिवार दहशत में: कुएं पर...

चोटी कटवा की रिहाई से हिंदू परिवार दहशत में: कुएं पर पूजा करने से रोकने और ‘सर तन से जुदा’ की धमकी देने वाला आरोपी शाम को रिहा – Bareilly News


हिंदुओं को ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी देने वाले आईएमसी नेता मोईन सिद्दकी उर्फ चोटी कटवा को कोर्ट ने निजी मुचलके पर जमानत दे दी। कोर्ट ने चोटी कटवा की गिरफ्तारी पर चौकी इंचार्ज को फटकार लगाई और एसएसपी को जांच के आदेश दिए। चोटी कटवा पहले भी कई बार लो

.

आईएमसी नेता मोईन सिद्दकी उर्फ चोटी कटवा

दोपहर में गिरफ्तारी, शाम को जमानत

पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार दोपहर में गिरफ्तार किया और फिर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी के बयान का वह वीडियो देखा, जो पुलिस ने लिया था। वायरल वीडियो को देखने के बाद कोर्ट ने कहा कि अगर आरोपी ने कुछ गलत कहा है, तो उसके लिए उसने माफी भी मांग ली है। इसलिए उसे निजी मुचलके पर छोड़ा जाता है। एसीजेएम थर्ड शिल्पी रानी की अदालत में आरोपी को पेश किया गया। जहां आरोपी पक्ष के वकीलों ने विवेचक चौकी इंचार्ज जावेद अख्तर से कई सवाल पूछे। जिनका वे जवाब नहीं दे सके। इस पर कोर्ट ने मोईन सिद्दकी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया। कोर्ट ने चौकी प्रभारी को फटकारते हुए एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

जानिए क्या है पूरा मामला?

बारादरी थाना क्षेत्र के पुराना शहर निवासी जीतू ने मोईन सिद्दकी के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जीतू का आरोप है कि चक महमूद में एक पुराना कुआं है, जिसमें हिंदू धर्म की महिलाएं पूजा-पाठ करती हैं। मोईन सिद्दकी ने उस कुएं को पाट दिया और हिंदुओं को पूजा करने से रोक दिया। जीतू ने नगर निगम में आवेदन देकर इसकी शिकायत की, जिस पर मोईन सिद्दकी नाराज़ हो गया। उसने जीतू की मां को रास्ते में रोककर धमकाया।

धमकी के बाद परिवार दहशत में

मोईन सिद्दकी ने जीतू की मां माया देवी से कहा कि अपने बेटे को समझा लो, वह कुएं को फिर से साफ करवाने के लिए आवेदन देना बंद कर दे, वरना ‘सर तन से जुदा’ कर दिया जाएगा। मोईन सिद्दकी ने कहा कि जैसे ही हमारी सरकार आएगी, हम हिंदुओं के घरों में घुस-घुस कर सारे मर्दों का ‘सर तन से जुदा’ कर देंगे। इस घटना के बाद जीतू का पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version