कटिहार सहायक थाना पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। इस मामले पर जानकारी देते हुए सहायक थाना प्रभारी पंकज प्रताप ने बताया कि मनिहारी मोर के समीप वाहन चेकिंग के दौरान जब एक काले रंग के मोटरसाइकिल को
.
पता चला कि चोर गलत नंबर प्लेट लगाकर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ घूम रहा है। जब गहन पूछताछ की गई तो चोर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस टीम के साथ खदेड़ कर मनिहारी मोड़ से कुछ दूरी पर चोरी के पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार चोर का नाम सुजल कुमार पासवान है, जो मिशन रोड ललयाही जिला कटिहार का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस छापेमारी टीम में सहायक थाना प्रभारी पंकज प्रताप के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक गणेश कुमार,शैलेश कुमार, नित्यानंद सिंह,आकाश कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थें।