सूने घर में चोरी करने वाले चोर को कोर्ट ने सजा सुनाई है, आरोपी को एक साल की सजा के साथ अर्थदंड से दंडित किया है।
.
सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अभयदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि 20 सितंबर 2018 को शाम साढ़े छह बजे विजेता सराठे ने शिकायत की थी कि वो गणेश झांकी देखने परिवार के साथ गई थीं, लौटी तो उनके घर का ताला टूटा था और चोरी हो गई थी।
पुलिस ने शिकायत पर जांच के बाद छोटी बाजार निवासी धीरज पिता राजकुमार मालवी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। मामले को पुलिस ने सुनवाई के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट मेहताब सिंह बघेल की न्यायालय में प्रस्तुत किया। दोष सिद्ध पाए जाने पर आरोपी धीरज मालवी को सजा दी गई।