सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र के दुबी गांव में एक चोर को पकड़ने की कोशिश करने पर एक युवक को गोली मार दी गई। घटना में वार्ड नंबर 9 के 26 साल के राजीव कुमार घायल हो गए। हालांकि डॉक्टर ने कहा कि गोली हाथ मे फंसी हुई नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच
.
घायल राजीव के अनुसार, जब वह गांव में एक अज्ञात चोर को पकड़ने का प्रयास कर रहा था। इस बीच चोर ने उसके हाथ में गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल राजीव को सौरबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद सहरसा रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर सौरबाजार थाना अध्यक्ष अभिषेक अंजन ने कहा कि जांच की जा रही है।