Homeमध्य प्रदेशछतरपुर-महोबा हाईवे पर टकराई दो बाइक: हादसे में दो की मौत,...

छतरपुर-महोबा हाईवे पर टकराई दो बाइक: हादसे में दो की मौत, 12 साल की बच्ची समेत एक घायल – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर-महोबा नेशनल हाईवे पर गढ़ीमलहरा के पहले अटरा सरकार तिराहे पर दो तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। जिसमें 12 वर्षीय बच्ची समेत चार लोग बुरी घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक गंभीर

.

जानकारी के अनुसार कुलदीप तिवारी (33) और मनीष तिवारी (28) साल भड़रा श्रीनगर गां उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। वह छतरपुर सोमवार की रात में बहन की यहां आए थे। सुबह बाइक से दोनों घर जा रहे थे।इनमें से कुलदीप की मौत हो गई है, और मनीष को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बता दें, कुलदीप दो बहनों के बीच में इकलौता भाई था।

वहीं दूसरी बाइक पर सवार राहुल चौहान (24) निवासी गढ़ीमलहरा का रहने वाला है। 8 महीने पहले उसकी शादी हुई थी। राहुल आपने 12 साल की साली दिव्या को अपने ससुराल छोड़ने जा रहा था। तब ये हादसा हो गया और राहुल की मौत हो गई और दिव्या का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version