सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पन्ना रोड स्थित योगा कुलम बिल्डिंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। यह बिल्डिंग संजू यादव के परिवार ने उनकी सहमति के बिना पुष्पेंद्र पटेल को बेच दी थी। इस मामले में संजू यादव ने न्यायालय में याचिका दायर की है।
.
सोमवार शाम को पुष्पेंद्र पटेल अपने साथियों के साथ भवन पर कब्जा करने पहुंचे। वहां यादव परिवार की एक महिला से उनकी बहस हो गई। इस दौरान पटेल पक्ष के एक व्यक्ति रमेश ने फायरिंग कर दी।
कानूनी तरीके से प्रॉपर्टी खरीदी थी: मोहिनी मोहिनी पटेल का कहना है कि उन्होंने कानूनी तरीके से प्रॉपर्टी खरीदी थी। बातचीत के दौरान पुष्पेंद्र यादव और नरेंद्र यादव ने 20-25 लोगों के साथ हॉकी-डंडों से उनके पति पर हमला किया। उन्होंने बचाव में लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर किया।
सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे के अनुसार, हवाई फायरिंग के लिए पटेल पक्ष के पिता-पुत्र पर धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया है। यादव पक्ष के दो लोगों पर मारपीट की एफआईआर दर्ज की जा रही है।