Homeमध्य प्रदेशछतरपुर में बदला मौसम: बूंदाबांदी और हवाओं से 3 डिग्री गिरा...

छतरपुर में बदला मौसम: बूंदाबांदी और हवाओं से 3 डिग्री गिरा तापमान, 41 से घटकर 39 पर आया – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली। सुबह की तेज धूप के बाद दोपहर में कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। सुबह 11 बजे 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान दोपहर 1 बजे घटकर 39 डिग्री पर आ गया। रात का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा।

.

राजनगर तहसील में बुधवार रात से ही हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ। 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने गर्मी से राहत दी। आसमान में हल्की धुंध छाई रही। इससे वातावरण में उमस बनी रही। गर्मी और धूल से बचने के लिए लोग मुंह पर गमछा बांधकर निकले। सड़कों पर आवाजाही कम रही।

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

छतरपुर में गुरुवार दोपहर हवाएं चलीं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version