प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इन सभी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत री-डेवलप किया गया है। अंबिकापुर में इसे लेकर कार्यक्रम भी होगा, यहां CM साय मौजूद रहेंगे। PM मोदी वर्चुअली छत्तीसगढ़ के 5
.
छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 32 रेलवे स्टेशनों का चयन इस योजना के तहत किया गया है, जिन पर कुल अनुमानित लागत 1680 करोड़ है। इसमें से 5 पर काम पूरा हो चुका है। जिनका PM उद्घाटन करेंगे।
5 स्टेशन में रायपुर का उरकुरा रेलवे स्टेशन भी
रेलवे के सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी ने बताया कि, यहां इंडस्ट्रियल एरिया के काफी लोग सफर करते हैं उनकी सुविधा का ध्यान रखा गया है। 5 स्टेशन में रायपुर का उरकुरा रेलवे स्टेशन भी है, जिसे संवारा गया है।
इस स्टेशन को श्रमिक और बस्तर आर्ट थीम पर सजाया गया है। एसी वेटिंग एरिया और महिलाओं के लिए अलग वेटिंग एरिया बनाया गया है। CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।
देखिए अलग-अलग रेलवे स्टेशन की कुछ तस्वीरें-
5 स्टेशन में रायपुर का उरकुरा रेलवे स्टेशन भी है, जिसे संवारा गया है।
उरकुरा स्टेशन में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं।
मजदूर और बस्तर आर्ट की थीम पर दीवारों को भी सजाया गया है।
ये तस्वीर भानुप्रतापपुर स्टेशन की है।
रि डेवलपमेंट के बाद डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन की तस्वीर
ये है योजना रेल मंत्रालय की ओर से दिसंबर, 2022 में शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 1,300 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक परिवहन केंद्रों में तब्दील करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त, 2023 और 26 फरवरी, 2024 को दो चरणों में इस योजना की आधारशिला रखी थी।