छत्तीसगढ़ में नई शराब दुकानों का विरोध
छत्तीसगढ़ में 67 नई शराब दुकानों की स्थापना के विरुद्ध विरोध बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की प्रमुख नशामुक्ति संस्था भगवती मानव कल्याण संगठन ने इस निर्णय का कड़ा विरोध किया है।
.
संगठन के जिला अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ वे गांव-गांव जाकर लोगों को नशामुक्त कर रहे हैं। दूसरी तरफ सरकार नई शराब दुकानें खोलकर प्रदेशवासियों को नशे की ओर धकेल रही है। उन्होंने बताया कि शराब से होने वाली लड़ाई-झगड़े और दुर्घटनाएं आम बात हो गई हैं। कई परिवार इसकी वजह से बर्बाद हो चुके हैं।
नई शराब दुकानें खुलने का विरोध
भगवती मानव कल्याण संगठन पिछले 25 वर्षों से प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चला रहा है। यह संस्था परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा स्थापित की गई है। संगठन ने अब तक लाखों परिवारों को नशे से मुक्त कराया है।
संगठन का कहना है कि जहां नई शराब दुकानें खुलेंगी, वहां का माहौल खराब होगा। आम लोगों को आने-जाने में परेशानी होगी। महिलाओं का अपमान होगा और लड़ाई-झगड़े बढ़ेंगे। इस मुद्दे पर जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष गया राम राठौर समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। संगठन ने पूरे प्रदेश को नशामुक्त बनाने की मांग की है।