लुधियाना| एचवीएम ग्लोबल स्कूल, सेक्टर 32, ताजपुर रोड में लोहड़ी का पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह की सभा से हुई, जहां छात्रों ने लोहड़ी के सांस्कृतिक महत्व पर विचार साझा किए। उन्होंने इस पर्व को फसल कटाई, एकता और
.
स्कूल की कक्षाओं को रंगीन पतंगों, हस्तनिर्मित शिल्प और पंजाबी परंपराओं से प्रेरित सजावट से सुसज्जित किया गया, जिससे त्योहार का माहौल और भी खुशनुमा हो गया। लोहड़ी उत्सव का शुभारंभ पवित्र अग्नि की पूजा से हुआ। छात्रों और शिक्षकों ने लोकगीत सुंदर मुंदरिये गाया।