.
पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु नवादा जिले में निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गयी है, जहां नामांकन हेतु 31 जनवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है।
जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण पदाधिकारी, प्रकाश प्रिय रंजन ने बताया कि बिहार स्टेट बैकवर्ड क्लाासेज फाइनेंस एंड डेवलपमेन्ट कॉरपोरेशन, पटना द्वारा संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जिले के केएलएस कॉलेज, नवादा में खोला गया है, जहां छात्र-छात्रा बिना किसी शुल्क के बिहार लोक सेवा आयोग, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, पुलिस सब इंस्पेक्टर इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग प्राप्त करने के साथ-साथ 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कर 3000 रुपये की छात्रवृति भी प्राप्त कर सकते है।
पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग तथा परिवार की अधिकतम वार्षिक आय 3 लाख तक होनी चाहिए : इसके लिए छात्र-छात्रा को बिहार का निवासी होने के साथ ही पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग का सदस्य होना चाहिए तथा उनके परिवार की अधिकतम वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक होनी चाहिए। आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधित परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम अर्हता के अनुरूप होनी चाहिए।
प्रशिक्षण केन्द्र में 60-60 छात्र-छात्राओं के कुल 2 बैच संचालित किए जाएगें, जिनकी अवधि 6 माह होगी। कुल उपलब्ध सीटों में से 40 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग एवं 60 प्रतिशत अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के अनुपलब्धता की स्थिति में अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं का नामांकन किया जा सकेगा। इसमें 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्रा को कुल तीन हजार रुपये की छात्रवृति प्रदान करने के साथ-साथ केन्द्र पर निःशुल्क पुस्तक, साप्ताहिक एवं मासिक पत्र-पत्रिका, फ्री वाई-फाई, टॉपिक के अनुसार प्रिन्टेड मैटेरियल तथा स्टडी मैटेरियल का पीडीएफ भी उपलब्ध कराया जाता है।