भाजपा द्वारा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर राष्ट्रव्यापी परामर्श सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में छिंदवाड़ा में 29 मार्च, शनिवार को दोपहर 2 बजे सतपुड़ा लॉ कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित होगा, जहां न्यायमूर्ति रोहित आर्य लोगों को संबोधित क
.
बता दें कि मध्य प्रदेश में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पैनल के लिए प्रदेश समन्वयक पूर्व न्यायमूर्ति रोहित आर्य हैं। वे लगातार विभिन्न शहरों में जाकर आम जनता के बीच इस मुद्दे पर विचार-विमर्श कर रहे हैं और इससे जुड़े तथ्यों को साझा कर रहे हैं।
भाजपा के अनुसार, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर जनता के विचार और सुझाव लिए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत पूरे देश में परामर्श सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। छिंदवाड़ा में होने वाले इस कार्यक्रम में जिला संयोजक अल्केश लांबा ने सभी जिलेवासियों से शामिल होने की अपील की है।