छिंदवाड़ा में बड़ी माता मंदिर के पास रहने वाले 27 वर्षीय सिद्धार्थ ताम्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इलाके में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार युवक ने दोपहर में भोजन के बाद तरबूज खाया और फिर सो गया। जब वह नहीं उठा तो परिजनों ने उसे
.
युवक में किसी भी प्रकार की कोई हलचल नहीं होने पर उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को उसका डॉक्टर की टीम ने पोस्टमार्टम किया जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया|
जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
कोतवाली निरीक्षक उमेश गोल्हानी ने बताया कि मृतक सिद्धार्थ ताम्रकार छोटी बाजार के बड़ी माता मंदिर के पीछे रहता था और दोपहर को घर आकर खाना खाने के बाद तरबूज खाया था। इसके बाद वह सो गया और फिर नहीं उठा। प्रारंभिक आशंका जताई जा रही है कि गर्मी और खानपान से फूड प्वाइजनिंग की स्थिति बनी हो सकती है, हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। रविवार को युवक का अंतिम संस्कार किया गया |
पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए बिसरा सुरक्षित किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही युवक की मौत के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी। अगर किसी तरह का जहर सेवन सामने आता है तो जांच इस दिशा में भी आगे बढ़ाई जाएगी कि आखिर ऐसा क्यों और कैसे हुआ।
परिवार में छाया मातम
सिद्धार्थ अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी अचानक और रहस्यमयी मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन सदमे में हैं और पुलिस की जांच पर पूरी नजर है कि आखिर उनके बेटे की मौत कैसे हुई।