छिंदवाड़ा के माहुलझिर (जुन्नारदेव) थाना क्षेत्र के ग्राम खारा में रविवार शाम एक घटना सामने आई। यहां 50 वर्षीय अधेड़ हल्के विश्वकर्मा ने शराब के नशे में मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव मे मातम सा माहौल हो गया।
.
माहुलझिर थाना प्रभारी रविंद्र पवार ने बताया कि रविवार शाम लगभग 5 बजे पुलिस को ग्राम खारा में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा, जहां मृतक को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हल्के विश्वकर्मा बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और लगातार शराब का सेवन कर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी मानसिक और नशे की स्थिति में उन्होंने यह कदम उठाया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।