Homeपंजाबजगराओं में तलवार से बाइक सवार पर हमला: रास्ते में खड़े...

जगराओं में तलवार से बाइक सवार पर हमला: रास्ते में खड़े थे तीन नकाबपोश, भागकर अपने घर पहुंचा घायल – Jagraon News



लुधियाना के जगराओं में एक व्यक्ति पर दिनदहाड़े तलवार से हमला किया गया। व्यक्ति अपनी बाइक से किसी काम से जा रहा था। रास्ते में उसे तीन नकाबपोश युवक खड़े मिले। इस दौरान भागते समय उन पर हमला किया गया।

.

जानकारी के अनुसार गांव सवद्दी के रहने वाले भोला सिंह अपनी बाइक पर गांव चक्क कलां जा रहे थे। गांव बस्सियां से चक्क कलां के रास्ते पर तीन नकाबपोश खड़े थे। भोला सिंह ने संदिग्ध लोगों को देखते ही अपनी बाइक की रफ्तार बढ़ा दी।

तलवार से कलाई पर किया हमला

लुटेरों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। जब वे नहीं रुके तो एक लुटेरे ने तलवार निकालकर उनकी कलाई पर हमला कर दिया। घायल होने के बावजूद भोला सिंह ने बाइक नहीं रोकी। वे खून से लथपथ आगे के गांव तक पहुंचे। वहां स्थानीय डॉक्टर से प्राथमिक उपचार करवाया।

डॉक्टर ने कलाई पर टांके लगाए

उसके बाद उन्होंने अपने दोस्तो को फोन कर घटना की जानकारी दी। गांव के दोस्त उन्हें जगराओं के अस्पताल ले गए, जहां उनकी कलाई पर टांके लगाए गए। पीड़ित भोला का कहना है कि इस घटना ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। अब अकेले बाइक पर सफर करना भी असुरक्षित हो गया है।

हमलावरों ने उसके सिर पर हमला किया

पीड़ित ने बताया कि हमलावरों ने उसके सिर पर हमला किया था। अगर वह नहीं झुकता तो शायद उसकी गर्दन पर तलवार लगती। उसके झुकने के कारण तलवार कलाई पर लगी। पीड़ित ने कहा कि इलाज करवाने के बाद दाखा पुलिस को शिकायत दर्ज कार्रवाई जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version