Homeबिहारजन सुराज के 5 संकल्प पर की गई चर्चा: 11 अप्रैल...

जन सुराज के 5 संकल्प पर की गई चर्चा: 11 अप्रैल को पटना में  ‘बदलें बिहार महारैली’, भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद – Bhagalpur News


भागलपुर में जन सुराज पार्टी की ओर से मंगलवार को भागलपुर में पीसी हुई। जिसमें 11 अप्रैल को पटना में आयोजित ‘बदलें बिहार महारैली’ को लेकर पत्रकारों को जानकारी दी। मुख्य रूप से पार्टी के 5 संकल्प और बिहार में बदलाव की दिशा में पार्टी की सोच पर चर्चा हुई

.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल शाह ने बताया कि 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित महारैली में भागलपुर सहित पूरे बिहार से भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे इस रैली में भाग लेकर बिहार के सुनहरे भविष्य की नींव रखें। अनिल शाह ने कहा कि प्रशांत किशोर की अगुवाई में जन सुराज पार्टी बिहार में सत्ता परिवर्तन की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा, “बिहार के युवा आज रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं, लेकिन जन सुराज का लक्ष्य है कि बिहार रोजगार लेने वाला नहीं, देने वाला राज्य बने।

भागलपुर में जन सुराज की हुई पीसी।

5 प्रमुख संकल्प बिहार की जनता को समर्पित

बताया कि जन सुराज पार्टी की 5 प्रमुख संकल्प पूरी तरह से बिहार की जनता को समर्पित हैं। पार्टी का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, भू-राजस्व व्यवस्था और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर ठोस कार्य करना है। उन्होंने यह भी कहा कि शराबबंदी और भू-राजस्व से जुड़ी जटिल समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कहा कि जन सुराज की नीतियां आम जनता के हित में हैं। हमें विश्वास है कि बिहार की जनता इस बदलाव की मुहिम में हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version