मंगलवार को जबलपुर नगर निगम की बजट बैठक आयोजित हुई। जिसमें उपसभापति अयोध्या तिवारी ने सीवरेज कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि पिछले 18-20 वर्षों में मात्र 30-33 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है। इस मुद्दे पर मानवाधिकार आयोग और कोर
.
नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने आरोप लगाया कि पार्षदों को बजट पर अपनी बात रखने का पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा है। बैठक में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी रखा गया, जिसमें जबलपुर के विकास के लिए महापौर सलाहकार परिषद और अध्यक्ष सलाहकार परिषद के गठन की बात कही गई।
निगम अध्यक्ष रिकुंज विज ने शहर के विकास में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की भागीदारी पर जोर दिया। उन्होंने पत्रकार, साहित्यकार, वरिष्ठ राजनेता, शिक्षाविद, वकील और कलाकारों के अनुभव का लाभ लेने की बात कही। साथ ही, दिवंगत साहित्यकारों और पत्रकारों की स्मृति में उद्यान विकसित करने का प्रस्ताव रखा।
बैठक में पूर्व दिवंगत महापौरों के नाम पर ‘सर्वश्रेष्ठ पार्षद’ और ‘सर्वश्रेष्ठ वार्ड’ के चयन का सुझाव भी रखा गया। विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद बैठक को 28 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।