Homeराज्य-शहरजबलपुर-रीवा हाईवे पर पलटी तेज रफ्तार कार, दंपती की मौत: सड़क...

जबलपुर-रीवा हाईवे पर पलटी तेज रफ्तार कार, दंपती की मौत: सड़क से दस फीट नीचे उतरी कार, एयरबैग भी नहीं बचा सके जान – Jabalpur News


जबलपुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार दोपहर सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। मृतक दंपती कटनी जिले के रहने वाले थे, जो कि किसी काम से मंगलवार को जबलपुर आए थे।

.

बुधवार दोपहर जब कार में सवार होकर वापस कटनी जा रहे थे, उसी दौरान रामपुर के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क से 10 फीट नीचे जा गिरी। घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने गोसलपुर थाना पुलिस को सूचना देते हुए कार में फंसे दंपती को बाहर निकाला। लेकिन पर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

एएसपी के मुताबिक मृतक का नाम मनोज कुमार (64) निवासी कटनी, सराफा बजार है। वह पत्नी डाली सिंह के साथ जबलपुर गया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही शवों का पंचनामा करवाने के बाद पीएम के लिए सिहोरा स्वास्थ केंद्र भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए भिजवाया।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत दंपती के पास से मिले मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दी है। एएसपी ने बताया कि कार क्रमांक एमपी 21 सीबी 1645 में सवार पति-पत्नी जबलपुर में कहां और किस काम से आए थे और वापस लौटते समय एक्सीडेंट कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है। हादसे के बाद कार का एयरबैग भी खुल गया था, इसके बाद भी दोनों की जान नहीं बच पाई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version