जमशेदपुर के कदमा से मरीन ड्राइव जाने वाले रास्ते पर रविवार सुबह चलती कार में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की कार में बैठे युवक को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।
.
इस वजह से ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक जिंदा जल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में अचानक आग भड़क उठी और युवक बाहर निकल नहीं सका।
हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें गाड़ी में आग लगी हुई है। करीब 20 सेकेंड के बाद ब्लास्ट की आवाज आती है। गाड़ी की डिक्की रसोई गैस का सिलेंडर रखा था।
मदद मिलने से पहले कार हुई राख
कार में आग देखते ही स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया, लेकिन जब तक सहायता पहुंचती युवक की जान जा चुकी थी। कार पूरी तरह जल चुकी थी।
शव इस तरह से जल गया था कि पहचान कर पाना मुश्किल हो गया था। पुलिस ने गाड़ी के नंबर प्लेट से पहचान की है।
गैस सिलेंडर फटने से भड़की आग
पुलिस ने युवक की पहचान कदम विजय हेरिटेज के रहने वाले सुनील अग्रवाल के रूप में की है। बताया जा रहा है कि सुबह गैस सिलेंडर लेकर अपने घर से निकले थे। अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट करने से कार पूरी तरह जल गई।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है। डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 5:00 की है। मृतक की पहचान कर ली गई है। पुलिस हर मामले पर जांच कर रही है।