Homeझारखंडजमशेदपुर में ट्रैफिक थानेदार-एएसआई उगाही पर भिड़े: एक गाड़ी का दो...

जमशेदपुर में ट्रैफिक थानेदार-एएसआई उगाही पर भिड़े: एक गाड़ी का दो बार काटा चालान, सस्पेंड; हंगामे के बीच छूट गई परीक्षा – Jamshedpur (East Singhbhum) News


उगाही को लेकर आपस में ट्रैफिक थानेदार और एएसआई आपस में भिड़ गए।

जमशेदपुर में एक ही गाड़ी का आधे घंटे में एक ही जुर्म पर दो बार चालान काट दिया गया। इसके बाद उगाही को लेकर ट्रैफिक थानेदार और एएसआई आपस में भिड़ गए। जोरदार हंगामा शुरू हो गया और इस बीच स्कूटी सवार की परीक्षा भी छूट गई। पूरा मामला मानगो का है।

.

एक ही जुर्म में दो बार चालान

मानगो ट्रैफिक पुलिस द्वारा कर्म शास्त्री नगर निवासी शाहिद कलाम को आधे घंटे में ही दो बार एक ही जुर्म में चालान काट दिया गया। दोनों बार नाबालिग के गाड़ी चलाने का आरोप है।

इस आरोप में पहले एएसआई ने एक हजार रुपए का चालान काटा। फिर मामला ट्रैफिक थाना में पहुंचा तो थानेदार ने 25 हजार का चालान काट दिया।

पब्लिक के सामने थानेदार व एएसआई आपस में भिड़ गए। इसका वीडियो भी वायरल हो गया।

वीडियो भी वायरल हो गया

इस पर नाबालिग, उसके परिवार और विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने मानगो ट्रैफिक थाना पहुंचकर विरोध किया। एक हजार का चालान जमा करने के बाद गाड़ी छोड़ने की मांग रखी। तभी वहां पब्लिक के सामने थानेदार व एएसआई आपस में भिड़ गए। एएसआई ने थानेदार पर जबरन उगाही का आरोप लगा डाला, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया।

दूसरी तरफ नाबालिग का फाइन लेने के बाद भी पुलिस पदाधिकारी मानने को तैयार नहीं हुए। तू-तू मैं-मैं पर उतारू हो गए। विधायक प्रतिनिधि और मानगो ट्रैफिक थानेदार बधन भगत के बीच तीखी बहस होने पर हंगामा हो गया।

इसी स्कूटी का दो बार चालान काट दिया गया।

एसएसपी से की गई शिकायत

इधर, घटना की पप्पू सिंह ने शिकायत एसएसपी किशोर कौशल से की। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक पुलिस के एएसआई अनिरुद्ध प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है। पप्पू सिंह ने बताया ओल्ड पुरुलिया रोड में चेकिंग के दौरान शाहिद कलाम का एक हजार रुपए का चालान काटा गया। फिर वहां से गाड़ी मानगो ट्रैफिक पोस्ट पर लाकर खड़ी कर दी गई।

अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज में थी परीक्षा

जब शाहिद मानगो पोस्ट पर जाकर एक हजार का चालान काटने का पेपर दिखाते हुए गाड़ी छोड़ने का अनुरोध किया तो वहां मौजूद थानेदार ने नाबालिग शाहिद पर गाड़ी चलाने का आरोप लगाकर 25 हजार का चालान काट दिया। इसे लेकर हंगामा हुआ। शाहीद कलाम की शुक्रवार को अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज में परीक्षा थी लेकिन हंगामे की वजह से वह परीक्षा नहीं दे सका।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version