जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में शीतला मंदिर के पास दो दुकानदारों के बीच पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। गुरुवार को हुई इस घटना में एक दुकानदार गोपाल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
.
घटना उस समय शुरू हुई, जब एक ग्राहक ने चाय की दुकान खोलने के समय के बारे में पूछा। इस सामान्य सवाल पर चायवाले और ग्राहक के बीच बहस छिड़ गई। इसी दौरान पास की दुकान के मालिक गोपाल कुमार वहां पहुंचे। चायवाले और गोपाल के बीच पहले कहासुनी हुई। फिर यह विवाद हाथापाई में बदल गई।
लोहे की रॉड से हमला कर दिया
मामला यहीं नहीं रुका। दोनों दुकानदारों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में गोपाल कुमार के सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें तुरंत एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों दुकानदारों के बीच पहले भी छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।