Homeझारखंडजमशेदपुर में दुकानदारों के बीच खूनी संघर्ष: चाय की दुकान पर...

जमशेदपुर में दुकानदारों के बीच खूनी संघर्ष: चाय की दुकान पर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदला, एक का सिर फटा – Jamshedpur (East Singhbhum) News



जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में शीतला मंदिर के पास दो दुकानदारों के बीच पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। गुरुवार को हुई इस घटना में एक दुकानदार गोपाल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

.

घटना उस समय शुरू हुई, जब एक ग्राहक ने चाय की दुकान खोलने के समय के बारे में पूछा। इस सामान्य सवाल पर चायवाले और ग्राहक के बीच बहस छिड़ गई। इसी दौरान पास की दुकान के मालिक गोपाल कुमार वहां पहुंचे। चायवाले और गोपाल के बीच पहले कहासुनी हुई। फिर यह विवाद हाथापाई में बदल गई।

लोहे की रॉड से हमला कर दिया

मामला यहीं नहीं रुका। दोनों दुकानदारों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में गोपाल कुमार के सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें तुरंत एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों दुकानदारों के बीच पहले भी छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version