Homeदेशजम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर: चतरू इलाके में 2-3 आतंकियों की...

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर: चतरू इलाके में 2-3 आतंकियों की मौजूदगी का अनुमान; सेना का सर्च ऑपरेशन जारी


श्रीनगर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। यहां के चतरू इलाके में सेना की एक सर्च पार्टी पर आतंकियों ने फायरिंग की।

जब सुरक्षाबल आतंकियों के ठिकाने के करीब पहुंचे, तो आतंकियों ने और तेज फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की।

इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों की मदद के लिए अतिरिक्त फोर्स को बुलाया गया है। सुरक्षा घेरा भी बढ़ाया जा रहा है।

किश्तवाड़ पुलिस ने X पर जानकारी दी है कि दन्ना धार फॉरेस्ट एरिया में सेना की आतंकियों से मुठभेड़ जारी है।

9 दिन पहले चतरू में दो जवान शहीद हुए थे किश्तवाड़ के चतरू में 13 सितंबर को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद हुए थे। इनकी पहचान व्हाइट नाइट कॉर्प्स के नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह के रूप में हुई है।

दो जवान घायल हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्जी कराया गया था। चत्तरू बेल्ट के नैदघाम इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। तभी मुठभेड़ हुई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version