Homeदेशजयपुर में बेकाबू कार के कुचलने से 2 की मौत: तेज...

जयपुर में बेकाबू कार के कुचलने से 2 की मौत: तेज रफ्तार में कई गाड़ियों को टक्कर मारी; 4 गंभीर हालत में SMS अस्पताल में भर्ती – Jaipur News


जयपुर में देर रात एक बेकाबू कार ने 6 से ज्यादा लोगों को कुचल दिया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने गणगौरी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनको गंभीर हालत में एसएमएस अस्पत

.

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर दुर्घटना थाना यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। हादसा नाहरगढ़ थाना इलाके में हुआ।

कार ड्राइवर ने तेज रफ्तार में कई बाइक को भी टक्कर मारी और मौके से भागने लगा।

एएसआई हंसराज ने बताया- ओवर स्पीड कार ने कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों के शवों को एसएमएस अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। घायलों का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया- कार ड्राइवर ने एमआई रोड पर कुछ गाड़ियों को टक्कर मार दी। इसके बाद नाहरगढ़ थाना इलाके में लंगर के बालाजी मोड़ के पास वह तीन जगहों पर एक्सीडेंट करता हुआ भागा। लोगों ने उसे पकड़ लिया। कार ड्राइवर को डिटेन करने के साथ ही कार को जब्त कर लिया है।

घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version