.
जवाहर नवोदय विद्यालय, बिहिया में एलुमनी मीट हुआ। “यादें- जो हमेशा साथ रहती है” शीर्षक से आयोजित इस मीट में विद्यालय के लगभग 400 पूर्ववर्ती छात्रों, उनके परिजन और कई पुराने शिक्षक शामिल हुए। इस मीट का आयोजन 1992-1999 बैच के छात्रों ने किया था। मीट में पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने अनुभवों को शेयर कर अपने यादों को साझा किया। इस विद्यालय के 1992 बैच के छात्रों द्वारा कराए गये प्रतीक्षालय विश्राम स्थल के कार्य की सराहना की गयी। इस बार के मीट के तहत छात्रों के लिए लगभग 10 काउंसलिंग सेशन, 1 मेडिकल कैम्प, हॉस्टल सफाई प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा मीट में आए सभी आगंतुकों को सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया।