जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा स्थित महामाया मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 16-17 जनवरी की रात को हुई इस चोरी में करीब 1-1.25 लाख रुपए की राशि चोरी हुई थी।
.
पुलिस ने मामले में 19 वर्षीय रॉकी भारतेंदु को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि 3 नकाबपोश चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। अकलतरा थाना प्रभारी मणिकांत पांडेय के अनुसार, मंदिर परिसर में संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर रॉकी की पहचान की गई। उसे कवर्धा जिले के पंडरिया से गिरफ्तार किया गया।
महामाया मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार।
पूछताछ में आरोपी ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 4,200 रुपए नकद के साथ चोरी में इस्तेमाल किए गए हथौड़ा और पेचकश भी बरामद किए हैं। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि अन्य 2 फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
महामाया मंदिर में चोरी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी है।
मामला तब सामने आया जब महावीर यादव ने अकलतरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर पैसे चुरा लिए हैं। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में सफलता हासिल की।