औरंगाबाद में जन सुराज पार्टी 11 मई से जातीय जनगणना और भूमि सर्वे में हुई अनियमितताओं के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी। इसकी शुरुआत प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा से करेंगे। सोमवार को औरंगाबाद शहर के बायपास स्थित जन सु
.
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने की। संचालन जिला उपाध्यक्ष शशिकांत गौतम ने किया। प्रेस वार्ता में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश सिंह ने बताया कि 2 महीने तक चलने वाले इस अभियान में 40 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से हस्ताक्षर लेंगे। 11 जुलाई को एक करोड़ से अधिक लोगों के हस्ताक्षर के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी सरकार ने जवाब नहीं दिया तो विधानसभा के अंतिम सत्र का घेराव किया जाएगा।
औरंगाबाद में जन सुराज ने की पीसी।
घोषणा जमीन पर लागू नहीं हुई
पार्टी के वरीय नेता रमेश सिंह ने कहा कि 7 नवंबर 2023 को जातीय जनगणना के आंकड़े विधानसभा में रखे गए थे। 22 नवंबर को सरकार ने इन आंकड़ों के आधार पर कुछ घोषणाएं की थीं, लेकिन अब तक कोई भी घोषणा जमीन पर लागू नहीं हुई। जन सुराज सरकार से जवाब मांग रही है कि जातीय जनगणना रिपोर्ट में किए गए वादों और भूमि सर्वे में हुई गड़बड़ियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
प्रेस वार्ता में युवा जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार और कार्यालय प्रभारी मोहन सिंह भी मौजूद रहे।