प्रसिद्ध मिष्ठान विक्रेता स्वर्गीय मंटू घोष के रिश्तेदार जयदेव चौधरी के साथ लूट की घटना हुई।
झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित चित्तरंजन में रविवार की देर रात एक दर्दनाक लूट की घटना सामने आई है। प्रसिद्ध मिष्ठान विक्रेता स्वर्गीय मंटू घोष के रिश्तेदार जयदेव चौधरी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें अपना निशाना
.
नॉर्थ इलेक्ट्रिक ऑफिस के पीछे सुनसान सड़क पर हुई इस घटना में बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर जयदेव से उनकी होंडा एक्टिवा 125 स्कूटी, रेडमी मोबाइल फोन और 1,100 रुपए की नकदी लूट ली। पीड़ित के अनुसार, बदमाशों ने हिंदी में बातचीत करते हुए जान से मारने की धमकी दी और डंगाल कुसबेदिया अजय नदी की तरफ फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची। चित्तरंजन पुलिस के इंस्पेक्टर इंचार्ज शेख इस्माइल अली ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित के मोबाइल नंबर की भी जांच की जा रही है।