.
मानपुर वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक डीएसपी निशु मलिक के नेतृत्व में सिविल सोसाइटी,बस ,ऑटो ,टोटो परिचालन से जुड़े प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसमे लक्खीबाग मोड़,गौरक्षणी मोड,मुफस्सिल मोड,फरपर ,कलाली मोड़ पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि बिहार शरीफ,नवादा,पटना से लौटने वाले बसें सिटी पब्लिक स्कूल के सामने से बाईपास रोड, भुसुंडा मोड़ के रस्ते गौरक्षणी बस स्टैंड पहुंचेगी।उन्होंने कहा कि गौरक्षणी मोड पर समानांतर ऑटो,टोटो खड़ा कर यात्री उठाने वाले पर फाइन करने का निर्देश दिया। वही सिविल सोसाइटी से जुड़े बुद्धिजीवियों ने सिक्स लेन पुल के पूर्वी छोर सहित गौरक्षणी मोड,मुफस्सिल मोड,फरपर ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था करने,मुफस्सिल मोड़ पर बने गोलंबर के पास से अतिक्रमण को तत्काल हटाने की मांग की।